शिमला. बीते सोमवार को हिमाचल प्रदेश की सरकार ने हिमाचल की स्टार सुषमा वर्मा को सम्मानित किया. सुषमा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर हैं.
सीएम वीरभद्र सिंह ने अपने मुख्यमंत्री आवास होलिलोज पर सुषमा को 5 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया. इसके साथ ही सरकार ने सुषमा को हिमाचल पुलिस में डीएसपी के पद का तोहफा दिया. इस मौके पर सुषमा के पिता भी मौजूद थे.
सुषमा ने सीएम का आभार व्यक्त किया
सुषमा ने इस सम्मान के लिए सीएम वीरभद्र सिंह व हिमाचल सरकार को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह हिमाचल पुलिस में सेवा दें. इसलिए आज मैं बहुत खुश हूँ कि मेरा यह सपना पूरा हो गया. हालांकि अभी सुषमा भारतीय रेलवे जालंधर में सेवारत है. लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द ही वह हिमाचल पुलिस में डीएसपी पद पर सेवा देंगी.
अपने खेल के बारे में सुषमा ने बताया कि अभी मेरा पूरा ध्यान 2018 में होने वाले 20-20 विश्वकप पर है. इस बार रनर अप रहे. लेकिन अगली बार 20-20 विश्वकप देश के लिए लाना है.