हमीरपुर. बारिश से अब तक राज्य में 518 करोड़ का नुकसान हो चुका है. जिसमें लोक निर्माण विभाग को 373 करोड़, आईपीएच विभाग को 124 करोड़, विद्युत विभाग को दो करोड़ 78 लाख तथा बागबानी के तहत दो करोड़ 33 लाख का नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने दी.
राणा ने कहा, बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के कार्यों के लिए सरकार लगी हुई है. सरकार किसी तरह की कोताही नहीं बरतने देगी. इसलिए प्रभावितों को त्वरित प्रभाव से राहत प्रदान करने की दिशा में सभी जिलाधीशों को निर्देश दिए गए हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों से प्रत्येक दिन नुक्सान की रिपोर्ट मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि नुक्सान की भारपाई के लिए केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी. इसके साथ ही लोगों से भी नदी तथा नालों के आसपास नहीं जाने के लिए आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें- एनएच 21 हादसा ः सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान