नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सांसद शांता कुमार ने जयराम के नाम का प्रस्ताव रखा था. जिसे विधायक दल ने अपनी सहमति प्रदान की. नरेंद्र तोमर ने कहा कि सीएम पद के लिए एक ही नाम का प्रस्ताव आया था, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई.
इस घोषणा के बाद जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा आलाकमान का आभार जताया. उन्होंने प्रदेश की जनता का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. जानकारी के अनुसार, सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से वक्त ले लिया है. अब राज्यपाल देवव्रत से मिलकर भाजपा नेता सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश करेंगे.