ऊना. पुलिस थाना हरोली के तहत पूबोवाल व दुलैहड़ में दो लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मामलों के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला गांव पूबोवाल में पेश आया, जहां ऋषभ (23) ने मंगलवार को अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे तुरंत ऊना अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूसरा मामला हरोली के गांव दुलैहड़ का है, जहां परमजीत (40) ने बुधवार सुबह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आननफानन में ऊना अस्पताल पहुंचाया.
अभी तक जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. सीएमओ ऊना डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल में उपचार दिया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. उधर, एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर पीड़ितों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.