हमीरपुर. पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आज राज्यस्तरीय कार्यक्रम हमीरपुर में आयोजित किया जा रहा है. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे. सुक्खू इस मौके पर कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए की किस्त की घोषणा कर सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है.
कर्मचारियों को डीए किस्त मिलने की आस
महंगाई भत्ते की करीब सात फीसदी किस्त पिछली सरकार के कार्यकाल से ही देय है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का पूर्ण राज्यत्व दिवस पर यह पहला संबोधन होगा. उन्होंने पहले कार्यक्रम के लिए अपना गृह जिला हमीरपुर ही चुना है. कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से देय है, जबकि चार प्रतिशत जुलाई 2022 से दिया जाना है. वर्तमान में कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.
अपने शुभकामना संदेश में प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली महान विभूतियों का आभार व्यक्त किया
अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का उत्सव मनाते हुए वे अपने वीर नायकों, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार और प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली महान विभूतियों को याद करते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अविस्मरणीय योगदान रहा है.

बर्फबारी के बीच 25 जनवरी 1971 को प्रदेश की जनता को यह सौगात देने वे स्वयं शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंची थीं. उप मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई देते हुए राज्य के गठन एवं इसे वर्तमान स्वरूप में एकीकृत करने के लिए प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार व इस संघर्ष से जुडे़ सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं.