हमीरपुर. हाउस टैक्स जमा ना करने पर नगर परिषद ने 90 लोगों के खिलाफ नोटिस निकाला है. इसके तहत इन सभी को एक माह के भीतर अपना बकाया हाउस टैक्स जमा करवाने को कहा गया है. निर्धारित अवधि में टैक्स जमा न करवाने पर विभाग, कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा. नगर परिषद हमीरपुर के सीईओ विनोद कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर तीन,चार और पांच के बाशिंदों को पेंडिंग टैक्स भरने का अल्टीमेटम दिया गया है.
वार्ड नंबर तीन से ही विभाग को करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा का हाउस टैक्स वसूलना है. सीईओ ने बताया कि प्रताप नगर लोअर बाजार और अस्पताल चौक के ही लोगों को यह नोटिस जारी किया गया है. जल्द ही बाकि डिफाल्टरों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया जायेगा. जिनकी संख्या लगभग सौ से ज्यादा है. वहीं जिन 90 लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनसे सात लाख रूपये हाउस टैक्स वसूला जाना है.
नगर परिषद हमीरपुर ने इस साल एक करोड़ दस लाख रुपए का हाउस टैक्स जुटाया है. जबकि 15 से 20 लाख रुपए का हाउस टैक्स अभी भी बकाया है. इसके अलावा नगर परिषद के किराए पर कुंडली मार बैठे दुकानदारों पर भी गाज गिरेगी. भोटा चौक में पुरानी सराय के पास बनी दुकानों सहित शहर में अन्य जगहों पर दुकान चला रहे 20 से 25 दुकानदारों पर परिषद सख्ती से कार्रवाई करने का मन बना चुकी है.
