नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को भीषण ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में दो जनवरी तक बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी दिल्ली समेत उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहा.
इसके चलते 250 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें अकेले दिल्ली में 238 फ्लाइट शामिल हैं. वहीं, 125 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो रही है. लगातार फैल रही धुंध की वजह से लोगों को सफर करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने ये भी बताया है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए दो दिनों तक कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.5 या इससे थोड़ा सा ज्यादा रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने वाला है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. नोएडा में भी इसी तरह का तापमान रहने वाला है. गाजियाबाद और गुरुग्राम में अधिकतम तापमान क्रमश: 20 और 18 डिग्री रहने वाला है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के बाकी इलाकों का तापमान भी समान रहेगा. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को खराब हवा का सामना भी करना पड़ सकता है.
पहाड़ों पर क्या हैं हालात?
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी या बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने बताया है कि 30 और 31 दिसंबर को इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बर्फबारी होने वाली है.