चिंतपूर्णी (ऊना). अम्ब कस्बे में स्थित एक निजी होटल में एक 27 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की संगीन वारदात सामने आई है. जिससे कारण देव भूमि हिमाचल को एक बार फिर से शर्मसार होना पड़ा है.
तीन लोगों ने मिलकर किया दुष्कर्म
मामला सितंबर 2017 का है जब पंजाब के संगरूर की रहने वाली महिला को उसका दोस्त दो अन्य लोगों के साथ यहां के एक धार्मिक स्थल मैडी में माथा टेकने के बहाने लाया था. इस दौरान उन्होंने अम्ब के एक निजी होटल में महिला के साथ बेहोशी की हालत में तीन लोगों ने मिलकर रेप किया. पीड़ित महिला ने इस बाबत पुलिस थाना अम्ब में आकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को कहा है कि उसकी शादी संगरूर में ही हुई है. शादी के कुछ समय बाद ही पति के साथ अनबन हो गई. जिसके कारण वह अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ अपनी मां के साथ मायके रहने लगी.
उसकी मुलाकत सरपंच के साथ हुई
इस दौरान उसकी मुलाकत परमिन्द्र सिंह नाम के सरपंच के साथ हुई थी. सरपंच का अपने घर में कोई बच्चा न होने के कारण उसने उसका बच्चा गोद लेने की बात कही थी. इसी बीच महिला के साथ सरपंच की दोस्ती बढ़ गई. इस दौरान सरपंच परविन्द्र के कहने पर वह अपनी मां से अलग रहना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सितंबर 2017 को परमिन्द्र सिंह उसे अम्ब के एक धार्मिक स्थल मैडी में माथा टेकने के बात करकर यहां ले लाया. जबकि रास्ते में उसके दो दोस्त बलविन्द्र सिंह व एक डाक्टर नाम का व्यक्ति भी उनके साथ गाड़ी में सवार हो गए.
अम्ब पहुंचने पर उन्होंने यहां के एक निजी होटल में दो कमरे बुक करवा लिए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात को तीनों ने भारी मात्रा में शराब पी और उसे कोई नशीली दवा खिलाकर रात को बारी बारी उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह होने पर जब उसे होश आया उसे अपने साथ हुई इस बर्बरता का पता चला.
इस पर उसने जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो वे लोग उसे डरा धमकाकर अपने साथ वापिस संगरूर ले गए. पीड़िता शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि नवंबर महीने में जब उसे गर्भवती होने का पता चला. तो उसने यह सारी बात परविन्द्र को बताई उसने उसे कोई गर्भपात की दवाई खिला दी. जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा. इसके बार सरपंच ने परविन्द्र उसके व उसके बच्चे के साथ कोई भी रिश्ता रखने से इंकार कर दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डीएसपी अम्ब अजय कुमार राणा ने बाते कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके होटल का रिकार्ड कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.