कुल्लू. राज्य किक बॉक्सिंग संघ के द्वारा मोनाल कैफे ढालपुर में जिला कुल्लू किक बॉक्सिंग कार्यकारिणी चुनने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा द्वारा की गयी. जिसमें सर्वसहमति से जिला कुल्लू किक बॉक्सिंग की कार्यकरिणी को चुना गया.
जिला किक बॉक्सिंग के नवनियुक्त अध्यक्ष लेखपाल ठाकुर ने कहा कि ने किक बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए संघ की ओर से भरसक प्रयास किया जायेगा और इस संबंध में हिमाचल और केंद्र सरकार से बात कर खिलाडियों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिला कुल्लू, हिमाचल और देश का नाम रोशन कर सकें.
राज्य किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि जिला कुल्लू के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में संघ की कार्यकारिणी गठित की जायेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला कुल्लू में गठित नयी कार्यकरिणी किक बॉक्सिंग में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में जिला सोलन के कुमारहट्टी के इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर और जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल में ही होगा.
इनको यह पद मिला
लेखपाल ठाकुर को जिला किक बॉक्सिंग संघ एक अध्यक्ष, हरीश चंद्र और देशराज को उपाध्यक्ष, लुदर चंद को सचिव, सचिन, सोनू कुमार, अन कुमार,महेंद्र को सहसचिव,सत्यापाल ठाकुर को चेयरमैन, धर्म सिंह ठाकुर , तीर्थ राम को वाईस चेयरमैन, यशपाल ठाकुर, कमल किशोर चौहान को कानूनी सलाहकार, देशराज को कोषाध्यक्ष, रमा देवी को प्रेस सचिव , सुरेश बोध, चंद्रेश्वरी आदि को चुना गया.