नुसा दुआ| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा विश्व भू- राजनितिक तनावों, आर्थिक मंदी और खाद्यान व ऊर्जा की बढ़ी कीमतों से जूझ रहा है. कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों से दुनिया पूरी तरह से उबर नहीं पाई है. मोदी ने कहा, तमाम कठिनाइयों से भरे दौर में भारत जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. दुनिया हमारी तरफ आशा भरी नज़रों से देख रही है. विश्वास दिलाना चाहते हैं, भारत की अध्यक्षता समावेशी, महत्वकांशी और निर्णायक होने के साथ ही तेजी से काम करने पर केन्द्रित होगी.
पीएम ने कहा –समावेशी, महत्वाकांक्षी और निर्णायक काम करेंगे… विश्व करेगा गर्व
पीएम मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत एक दिसम्बर से समूह की अध्यक्षता संभालेगा. पीएम मोदी ने कहा, यह अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. हमें विश्व शांति व सौहार्द का मजबूत संदेश देना होगा. शांति और सुरक्षा के बिना हमारी पीढियां आर्थिक वृद्धि और तकनीकी विकास का लाभ नहीं ले पाएंगी. भारत की अध्यक्षता की थीम में ‘एक प्रथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ में ये सारी प्राथमिकतायें शामिल हैं.
संसाधनों पर स्वामित्व के भाव से संघर्ष
पीएम मोदी ने कहा, अगले एक साल हम जी-20 के नए विचारों को अपनाने, सामूहिक कार्यवाई में तेजी लाने के लिए विश्व को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे.
- मोदी ने कहा, प्राकृतिक संसाधनों पर स्वामित्व का भाव तमाम संघर्षों को जन्म दे रहा है. यह पर्यावरण की दुर्दशा का मुख्य कारण भी है. हमे सुरक्षित भविष्य के लिए संसाधनों का संरक्षक बनना होगा, मालिक नहीं. यह भाव ही समस्याओं का समाधान है.
सुनक से मुलाकात का असर: 3,000 भारतीय युवाओं को दी वीजा की मंजूरी
ब्रिटेन ने भारतीय युवाओं के लिए बुधवार को 3,000 वीजा को मंजूरी दे दी. यह मंजूरी मोदी के ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ बैठकर चंद घंटो बाद मिली. यूथ मोबिलिटी पार्टनरशिप योजना के तहत हर साल 18 से 30 वर्ष के तीन हजार प्रशिक्षित भारतीय युवा दो साल तक ब्रिटेन में रहकर काम क्र सकते हैं.
महिलाओं के बिना विकास संभव नहीं
वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. हमें अपने जी-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी. – नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री |
मोदी को बाइडन का सलाम

पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच रिश्तों में गर्मजोशी का एक और नज़ारा शिखर सम्मलेन के आखिरी दिन दिखा. बाली में जंगल जाते वक्त बाइडन का मोदी को सलाम करती तस्वीर वायरल हो गयी है. इसमें मोदी भी जवाब में सलाम करते दिख रहे हैं. एक दिन पहले बाइडन नने अपनी सीट पर बैठने से पहले खुद आगे बढ़कर मोदी से हाथ मिलाया था.
यह युद्ध का युग नहीं… पर मुहर
पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था… युक्रेन युद्ध तत्काल ख़त्म करने के लिए आह्वान में जी-20 देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश ‘यह युद्ध का युग नही’ का इस्तेमाल किया. पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान में 16 सितम्बर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान यह संदेश दिया था.
- दो दिन की बैठक के बाद जारी जी-20 देशों का घोषणापत्र कहता है, संघर्षो का शांतिपूर्ण समाधान, संकट पर वार्ता का प्रयास और कूटनीति और बातचीत जारी रखना महत्वपूर्ण है. आज का समय युद्ध का युग नहीं बनना चाहिय.
- सभी देशों को साथ लाने में भारत की अहम भूमिका: सूत्रों ने बताया, घोषणापत्रों में सभी देशों को साथ लाने में भारत ने अहम भूमिका निभाई.
- घोषणापत्र में कहा है, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में दिए सभी सिद्धांतो, उद्देश्यों और अन्तराष्ट्रीय मानवीय कानूनों की रक्षा भी होनी चाहिए. रूस की ओर से परमाणु हमले के संकेत दिय जाने पर कहा है कि ऐसी धमकी अस्वीकार्य है.