शिमला. प्रदेश में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना के संभावित बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा की आज सभी CMO के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी.
इस बैठक में कोविड से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में सभी जिला चिकित्सक अधिकारियों को कोरोना की जिनोम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए जा सकते है. केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अभी हिमाचल में कोरोना को लेकर हालात नियंत्रण में
प्रदेश में अभी कोरोना को लेकर हालात नियंत्रण में हैं. यहां पर कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 19 है. कल प्रदेश में कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं. वहीं 4 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के नए केसों की स्वास्थ्य विभाग जिनोम टेस्टिंग हो सकती है.

लिए जा सकते हैं कई बड़े निर्णय
आज होने वाली बैठक में सरकार कई बड़े निर्णय भी ले सकती है. इसमें लोगों के लिए फिर से मास्क का पहनना अनिवार्य किया जा सकता है. पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की जुटने वाली भीड़ पर भी सरकार नियंत्रण लगा सकती है.
हिमाचल सरकार की चिंता बढ़ी
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने बताया कि दरअसल दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्र सरकार ने हिमाचल सहित सभी राज्यों को भी अलर्ट किया है. इसलिए हिमाचल सरकार भी अलर्ट हो गई है.