नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग में रविवार को खेले गये मुकाबले में घरेलू टीम दिल्ली डाइनमोज ने बेंगलुरु एफसी को 2-0 से, मुंबई सिटी एफसी को केरला ब्लास्टर्स ने 1-0 से मात दी.
दिल्ली डाइनमोज vs बेंगलुरु एफसी
दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेले गये इस मुकाबले में दिल्ली ने यह मुकाबला अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने एक भी गोल नहीं किया.
दूसरे हाफ के शुरुआत से ही दोनों ही टीमों को गोल की दरकार थी. मैंच के 72वें मिनट में दिल्ली की तरफ से लालियानजुआला चांग्ते ने गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी. दिल्ली के खिलाड़ी पर इंजरी टाइम में हुए फाउल का फायदा उठाते हुए गुयोन फर्नांडेज़ ने (90+8) एक और गोल दागते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान में पहली जीत दर्ज की है.
मुंबई सिटी एफसी vs केरला ब्लास्टर्स
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान में था. जहां मुंबई को शिकस्त का सामना करना पड़ा. पहले हाफ में केरल की तरफ से ह्यूम ने 23वें मिनट पर गोल कर के अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई और ये बढ़त निर्णायक साबित हुई. दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं किया और केरल ने ये मैच 1-0 से जीत लिया.
इससे पहले भी ह्यूम केरल के लिए सफल साबित हुऐ हैं. इससे पहले भी हुए मैच में ह्यूम की हैट्रिक ने केरल को जीत दिलायी थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कोच्ची में खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था. यह मैच तीन मैचों की जीत के बाद मुंबई की पहली हार है.
अंकतालिका में केरल इस जीत के अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई के अभी भी पांचवें स्थान पर बना हुआ है.
