नई दिल्ली. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाक़ात की और राज्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बटालियन मंजूर करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पहाड़ी भूभाग के चलते हिमाचल प्रदेश एक आपदा संभावित राज्य है और प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में रेस्पोंस टीम को प्रभावित स्थल पर पहुंचने में समय लगता है. ऐसे में अगर एक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बटालियन राज्य में होगी तो इन संकटों के दौरान लोगों को तुरन्त राहत पहुंचा पाना संभव होगा.
उन्होंने पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिये उदार वित्तीय सहायता के लिये भी आग्रह किया और राज्य के सीमावर्ती इलाकों में तैनात विशेष सुरक्षा अधिकारियों के लिये जम्मू-कश्मीर में तैनात अधिकारियों की तर्ज पर भत्ता प्रदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में ये अधिकारी केवल 3000 रुपये भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, जो जम्मू व कश्मीर में तैनात उनके समकक्ष अधिकारियों से कम है.
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से उत्तर-पूर्वी राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के लिये अनुदान दरों पर हैली टैक्सी सेवाएं मुहैय्या करवाने का भी आग्रह किया और कहा कि इससे न केवल प्राकृतिक आपदाओं से फौरन निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.