शिमला. बीजेपी के गढ़ हमीरपुर में जयराम ठाकुर के सीएम पद पर मुहर लगने के बाद खुशी के नाम पर मायूसी जैसा माहौल है. इसी बीच हमीरपुर में एक वाकया देखने को मिला जहां एक युवक चौक पर अकेले जश्न मनाता रहा था. जबकि कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता या नेता उसकी खुशी में शामिल नहीं होने नहीं आया था. जयराम के अकेले समर्थक अनूप पराशर ने आते-जाते हुए लोगों को मिठाई भी बांटी और पटाखे भी फोड़े. आइये जानिये पूरे प्रदेश का हाल.
प्रदेश सरकार इतिहास रचेगी
न्यू पेंशन योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव गुलेरीया ने जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई दी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अपने भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों की तरह प्रदेश मे 45 हजार करोड़ रुपये का प्रदेश सरकार पर कर्ज का रोना नहीं रोऐंगे, बल्कि प्रदेश को एक नई दिशा प्रदान करके इतिहास रचेंगे.

जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने शिमला में मुख्यमंत्री को दी बधाई
जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश राणा ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिमला में मिल कर उनके मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. राणा ने कहा कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने से मंडी जिले कि जनता के वो अरमान पूरे हुए हैं, जो आजतक नहीं हो पाए थे.
जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े व गले मिलकर दी बधाई
जैसे ही शिमला में सराज के विधायक जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हुई. उसी वक्त विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रचारक अजय भवानी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाज़ार में पटाखे फोड़े एवं लड्डू बांटे. इस अवसर पर झंजैल पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार, प्रवीण कुमार ठाकुर, काला भाई, दीपू कौशल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया.
मंडी का मख्यमंत्री बनने से करसोग वासियों ने लड्डू बांटकर व पटाखे फोड़कर किया खुशी का इजहार
जयराम के मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही करसोग क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी. भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के लोगों ने ठाकुर जयराम की ताजपोशी पर खुशी प्रकट की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई व पटाखे फोड़कर एक दूसरे को बधाई दी व पूरे करसोग क्षेत्र में एक दूसरों को बधाइयों का तांता शुरू हो गया. सुंदरनगर में भी जश्न का माहौल देखा गया.
भारतीय जनता पार्टी शिलाई मंडल
शिलाई में भी खूब मना जश्न. भाजपा मंडल के सदस्य देवेन्द्र तोमर, इन्दर तोमर, कुंदन सिंह, वीर सिंह धनवीर सिंह, सतपाल सिंह ने सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने अपनी खुशी का इजहार किया. पूरे बाजार में नारे लगाकर लडडू बांटे गए.
शुभकामनाएं व बधाई
जय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विस्थापित नेताओं की एक बड़ी बैठक में परिधि गृह में प्रदेश की नई बनने वाली सरकार को बधाई दी है. वहीं सभी पार्टियों के विधानसभा के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सफलता पर उन्हें भी शुभकामनाएं व बधाई दी है.
चंबा में चले पटाखे
प्रदेश में मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद पूरे हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न के माहौल में डूब गए. चंबा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई. उन्होंने चंबा शहर के मुख्य चौक में पटाखे चलाकर नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया. जैसे ही मुख्यमंत्री पद के लिए घोषणा की गई तो शहर के मुख्य चौक पर कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होना शुरू कर दिया उन्होंने वहां पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी.