रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज दोपहर 3 बजे झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने झारखंड बोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com से चेक कर सकते हैं. जैक 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
10वीं, 12वीं का रिजल्ट एक साथ
झारखंड बोर्ड द्वारा जैक 10वीं, 12वीं साइंस स्ट्रीम की घोषणा एक साथ की जाएगी. वहीं जैक इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा. झारखंड बोर्ड इंटर कॉमर्स और झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी होंगे.
JAC 10th Result 2023 में किसने किया टॉप
- श्रेया सोनगिरी 490 अंकों के साथ टॉपर बनीं.
- सौरभ कुमार पॉल ने 489 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
- दीक्षा भारती को 488 अंकों के साथ तीसरा नंबर मिला है.
- दीप मित्रा 488 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
- मनीष सिंह 487 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
सिर्फ 15 छात्रों को मिली थर्ड डिवीजन
झारखंड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में, कुल 54,481 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की जबकि 5,634 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस साल सिर्फ 15 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है.
जेएसी मैट्रिक परीक्षा में 95.38% पास
2023 के लिए जेएसी मैट्रिक के परिणाम 95.38% का सराहनीय उत्तीर्ण प्रतिशत दर्शाते हैं. ये परीक्षा 1241 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा 468 केंद्रों पर हुई थी.