आखिरकार जियो के सस्ते फोन का हल्ला सच निकला! रिलायंस जिओ के मुखिया मुकेश अंबानी ने इससे बढ़कर शुक्रवार को मुफ्त में फोन लांच कर दिया. लेकिन इसमें थोड़ा पेंच है. ग्राहक को फोन लेने के लिए पहले 1500 रुपया जमा करना पड़ेगा. तीन साल के बाद फोन लौटाने पर यह रकम वापस कर दी जाएगी. इस फोन के से फ्री कॉलिंग के साथ 4 जी इंटनेट भी चलाया जा सकता है.
फोन को जियो के मेगा प्लान धन-धना-धन ऑफर के तहत हर महीने 153 रूपया से रिचार्ज कराना पड़ेगा. इसके बाद मुफ्त कॉलिंग के साथ पूरे महीने मुफ्त में 4जी डाटा मिलता रहेगा. इसके साथ ही ‘जिओ फोन केबल टीवी’ भी लांच किया गया है. इससे जोड़कर ‘जिओ टीवी’ और जिओ के दूसरे एप्प के कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर देखा जा सकता है.
फोन को अंबानी के बेटे आकाश और बेटी इशा के हाथों लांच करवाया गया. मौके पर अंबानी ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 0 रूपया में फोन मिलने जा रहा है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 78 करोड़ लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. जिनमें 50 करोड़ फोन फीचर फोन (बिना इंटरनेट वाले) है. उन्होनें कहा कि यह पूरी तरह से भारत में बना हुआ फोन है.
फोन में सभी रेगुलर फीचर जैसे कि फोन, मैसेज, इंटरनेट, इंटरनेट सर्फिंग की सुविधा होगी. फोन बेसिक फोन जैसा दिखता है. इसका सॉफ्टवेयर 24 भारतीय भाषाऔं को सपोर्ट करती है.
आइये एक नजर इसके फीचर पर डालते हैं.
- 2.4-इंच की स्क्रीन
- डिजिटल लेन देन कर सकते हैं
- अलग से मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.
- टार्च
- 4जी नेटवर्क का स्पोर्ट
24 अगस्त से फोन की बुकिंग शुरू होगी. अगर फोन पसंद है तो अपने कैलेंडर में 24 अगस्त को मार्क कर लीजिए. सितम्बर तक फोन के लिए इंतजार करना पड़ेगा.