नई दिल्ली. पत्रकारों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पंजाब के मोहाली में एक 60 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां, दोनों अपने घर में मृत पाए गए हैं.
पुलिस को आशंका है कि यह मामला डबल मर्डर का है. जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक आलम विजय सिंह ने बताया कि दोनों के गले पर ज़ख्म के निशान हैं.
पढ़े: पत्रकार शांतनु की हत्या के बाद जगी लोकतंत्र बचाने की चिंता
केजे सिंह इंडियन एक्सप्रेस के न्यूज़ एडिटर थे. वे टाइम्स ऑफ़ इंडिया और द ट्रिब्यून में भी काम कर चुके थे.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर इस ‘हत्या’ की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि अभी सुना है कि वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या कर दी गई है. इस हत्या की निंदा करता हूँ.
