सुंदरनगर (मंडी). पिछले लम्बे समय से सुंदरनगर मंडी रूट पर चलाए जानी वाली निजी बसो में अधिकतर ऑपरेटरो की दादागिरी/मनमर्जी देखने को मिल रही थी. नजदीकी क्षेत्रो में जाने वाले यात्रियों को बसों में चढ़ने से रोका जा रहा है. ऐसा नजारा यहा रोजाना बस स्टैंड, ललित चौक व रेस्ट हाऊस चौक पर देखा जा सकता है.
चालक व परिचालक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों व अन्य कम दूरी के यात्रियों से बदसलूकी से पेश आ रहे है. जिस पर बीते वुधवार को छात्रो ने बस ऑपरेटर की दादागिरी का वीडियो बनाया था. जिसमें बस का परिचालक लोकल सवारियों को बस में बिठाने पर एतराज कर रहा था. वही छात्रो ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर प्रकाशित किया तो बस मालिक ने छात्रो को धमकी दे डाली. जिसके विरोध में शुक्रवार को विधार्थी परिषद की सुंदरनगर इकाई ने सुंदरनगर बस स्टैंड पर जोरदार पर्दशन कर सीएम जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से ऐसे बिगड़ैल बस ऑपरेटर्स का परमिट रद्द करने की मांग उठाई है.
थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया छात्रो की शिकायत आई है की बस मालिक द्वारा धमकी दी गई है। छात्रो की शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही हैं