हमीरपुर. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की 19 वर्षीय छात्रा काजल शर्मा सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस हमीरपुर चुनी गईं हैं. काजल शर्मा जहां एक ओर मॉडलिंग का शौक रखती हैं, वहीं वह संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की छात्रा सरगम प्रथम उप विजेता और नेहा द्वितीय उप विजेता रहीं.

विशाल मिस्टर हमीरपुर चुने गए
इस अवसर पर आयोजित मिसेज हमीरपुर प्रतियोगिता का खिताब श्रीमती महक सिंह के नाम रहा, जबकि मोनिका शर्मा और मोनिका प्रथम व द्वितीय उपविजेता रहीं. मीडिया विजन एंड नेम व फेम कंपनियों के संयुक्त तत्वाधान में शहर के ‘होटल ट्रिपल एच’ में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विशाल मिस्टर हमीरपुर चुने गए, जबकि साहिल प्रथम उप विजेता और अनुराग द्वितीय उपविजेता रहे.
अरविंद्र भट्टी ने अपनी सहयोगी सलोनी के साथ खूब समा बांधा
बेटियों को प्रतिभा निखारने के अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 27 युवतियों, 8 महिलाओं और 5 युवकों ने भाग लिया. इस अवसर पर पंजाब के मशहूर कलाकार जसपाल भट्टी के छोटे भाई अरविंद्र भट्टी ने अपनी सहयोगी सलोनी के साथ खूब समा बांधा. निर्णायक मंडल में फैशन मॉडल प्रियंका वर्मा, फैशन डिजाइनर पूनम पटियाल और फैशन डिजाइनर पूजा गिरी ने विजेताओं का चुनाव किया.
रीना को ‘ब्युटिफुल स्माइल’ के खिताब से नवाजा गया
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर आरती ‘ब्यूटीफुल आईज’, दीपिका ‘मिस टेलेंटड’, आशिमा ‘ब्यूटीफुल हेयर’, श्वेता ‘मिस गार्जियस’ और दिशा ‘मिस कैटवाक’ चुनीं गईं. मिसेज वर्ग में पूजा ‘ब्यूटीफुल आईज’, कल्पना ‘मिसेज ग्लैमरस’, बिंदु राजपूत ‘ब्यूटीफुल हेयर’ और रीना को ‘ब्यूटीफुल स्माइल’ के खिताब से नवाजा गया.