करसोग(मंडी). उपमण्डल करसोग के सनारली में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने करसोग डिपो को डीडीओ पावर मिलने की सालगिरह की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करसोग के स्थानीय विधायक हीरालाल ने शिरकत की. विधायक ने कहा कि वह करसोग बस डिपो की सूरत बदल देंगे.
पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने विधायक का कार्यक्रम में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कर्मचारियों ने उनके डिपों में चल रही कमियों की बात कही और मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मिलने की बात भी रखी. विधायक ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि डिपों में जो भी कमियां है उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने अपनी निधि से डिपो को एक लाख रुपये देने की धोषणा की. इस मौके पर डीएम शिमला, गुरवचन सिंह चूडामणी, आत्मा राम सहित कई लोग मौजूद थे.