मंडी(करसोग). उपमंडल करसोग में 35 पटवार सर्किल हैं जिसमें 18 पटवार सर्किलों में पटवारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और 17 पटवार सर्किलों में पटवारियों के पद खाली हैं. जिसके बाद विभाग ने एक पटवारी को दो से अधिक सर्किलों की जिम्मेदारी सौंप दी है. इस अतिरिक्त कार्य के चलते पटवारी वर्ग खफा हैं.
पंचायत प्रतिनिधि भी पेरशान
50 फीसदी पटवारियों के रिक्त पद के चलते लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पटवारियों के रिक्त पदों से पंचायत प्रतिनिधि भी पेरशान हैं क्योंकि उनका कार्य भी पटवारियों से संबंधित होता है. पूर्व प्रधान भास्करानंद शर्मा अमीचंद, जगदेव, रमेश, पूर्णचंद कौण्डल, नरेश कुमार, सुरेश कुमार ने राजस्व विभाग व सरकार से जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग की है. जिससे लोगों का कार्य बिना किसी रूकावट के हो सके.
यहां है खाली पद
खाली पटवार सर्किलों में साहवीधार, शाकरा, बगशाड़, बलीण्डि, काहणों, काण्डा, मैहन्डी, खन्योल बगडा, स्यांजली, सेरी, सिंहज, महोग, ग्वालपुर, सरत्यौला, खील, परलोग व एक करसोग कार्यलय में भी एक पटवारी का पद रिक्त है.
करसोग के तहसीलदार रविन्द्र बौध ने बताया की पटवारियों के रिक्त पदों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद पटवारियों के रिक्त पदों को भरने की उम्मीद है.