मंडी जिला के पधर उपमंडल के कोटरूपी गांव में हुए भीषण भूस्खलन को लेकर केंद्र सरकार ने राहत राशि का ऐलान किया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार ने दो-दो लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मंडी में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दी.
आगे उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा जो राहत राशि दी जा रही है वह प्रदेश सरकार द्वारा दी गई राशि के अतिरिक्त होगी. वहीं, राम स्वरूप शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकारों से मिलकर प्रदेश में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग भी उठाई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए पहले से पुख्ता कदम उठाने की आवश्यकता है.
पढ़े: एनएच 21 हादसा : सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
12-13 अगस्त की रात को कोटरूपी गांव के पास पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ज़मीन में दब गया था. इसके बाद यहां से गिरे मलबे की चपेट में एचआरटीसी की दो बसें आ गई थी. हादसे के बाद से अबतक 46 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो शवों की तलाश अभी भी जारी है.