कुल्लू. जिला में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक कुछ ही दिनों में कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिस कारण कई परिवार खुले आसमान तले आ गए हैं. नग्गर में भी रात एक दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया.
दुकान में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान के मालिक नोरबू ने बताया कि दुकान में आग लगने का पता उसे सुबह लगा. जब वह दुकान आया तो उसने दुकान के अंदर से धुंआ निकलते हुए देखा. जैसे ही उसने दुकान का शटर खोला तो अंदर आग लगी हुई थी.
इसके बाद आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग बुझा दिया गया लेकिन तब तक वहां रखा सामान जल चुका था. मौके पर आई ग्राम पंचायत नग्गर की प्रधान सुषमा शर्मा ने नुक्सान का जायजा लेकर पतलीकूहल पुलिस चौकी प्रभारी को भी दुकान में आग लगने के बारे में सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.