हमीरपुर : मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारी गोलाबारी में शहीद हुए हमीरपुर के शशि कुमार को आज पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
शहीद को अंतिम विदाई देने आए लोगों की आखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. पाकिस्तान की ओर से जम्मू -कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुए सीजफायर उल्लंघन में हुई गोलीबारी में शशि कुमार गोली लग गई थी. प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें ऊधमपुर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शहीद शशि कुमार के बेटे अक्षय कुमार ने भारतीय सेना में ज्वाइन करने की इच्छा जताई और कहा कि वो फौज में जाकर पिता की मौत का बदला लेगा.