कुल्लू. उपमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से रविवार को शाढ़ाबाई में ‘सेवा भारती बाल आश्रम’ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता करते हुये समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेश कुमार ने बच्चों को उनके विभिन्न अधिकारों और उनसे जुड़े कानूनों की विस्तृत जानकारी दी.
वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने भी बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस मौके पर लाहौल-स्पीति की मुख्य न्यायिक दंडाधिकाकारी कांता वर्मा और बाल आश्रम के संचालक भी मौजूद थे.