चंबा(चुराह). शौच मुक्त अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके पंचायतों में जगह-जगह बस स्टॉप पर शौचालय तो बनाए गए हैं. लेकिन उनका सही रख रखाव ना होने की वजह से वहां का गंदगी का पूरी तरह से आलम बना हुआ है. चुराह विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो वहां पर कॉलोनी मोड़ के पास लाखों रुपए खर्च करके शौचालय तो बनाया गया है. लेकिन उस शौचालय के लिए पानी की सही व्यवस्था ना होने की वजह से शौचालय पर ताले लटके हुए हैं.
चारो तरफ लोग खुले में शौच कर रहे हैं
जिसके चलते शौचालय के चारो तरफ लोग खुले में शौच कर रहे हैं. वहां बुरी तरह से गंदगी फैली हुई है.
जिससे आसपास में बीमारी फैलने की पूरी संभावना बनी हुई है. कॉलोनी मोड़ के पास सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में लोग बसों से उतरते और चढ़ते हैं. कॉलेज जाने वाले छात्र भी यहां पर ही बस का इंतजार करते हैं. लेकिन शौचालय में ताला लड़के होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मजबूर उन्होंने खुले में ही शौच जाना पड़ता है. खासकर महिलाओं के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
ताले लटके हुए हैं
यहां कॉलोनी मोड़ के पास बस का इंतजार करते हुए लोगों ने बताया कि जब से यह शौचालय बना है तब से यह बंद ही पड़ा हुआ है. यहां पर पानी की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से काफी गंदगी फैल जाती है. जिसकी वजह से इसके ऊपर ताले लटके हुए हैं. और लोग खुले में शौच जाने पर मजबूर हो जाते हैं. जिसकी वजह से यहां चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. उन्होंने सरकार को प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.