धर्मपुर(मंडी). लगातार सातवीं बार धर्मपुर विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले और हिमाचल सरकार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह से पंचायत टाइम्स के संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेयजल की भारी किल्लत है. पानी की समस्या को खत्म करना ही उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी.
‘भाजपा बदले की राजनीति नहीं करेगी’
महेंद्र सिंह ठाकुर ने साफ कर दिया कि भाजपा बदले की राजनीति नहीं करेगी, लेकिन हिमाचल सरकार गलत करने वालों को भी नहीं छोड़ेगी. जब उनसे पूछा गया कि आप किस तरह से लगातार धर्मपुर में जीतते जा रहे हैं. तो इस पर उन्होंने कहा कि यह सब धर्मपुर की जनता का प्यार है, जो उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन धर्मपुर की जनता ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.
एक मास्टर प्लॉन तैयार किया जा रहा है
पानी के संकट पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जनता धर्मपुर में पानी की भारी किल्लत है. उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी धर्मपुर में पानी की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार पानी कि किल्लत को देखते हुए एक मास्टर प्लॉन तैयार कर रही है. जिसके बाद पूरे राज्य में पानी की किल्लत को दूर करने के उपाय किये जाएंगे.

सरकारी बाबुओं को सिखाया जाएगा सबक
विधायक ने कहा कि भाजापा ने जो भी वायदे चुनावी घोषणाओं के रूप में किए हैं उन सबको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में धर्मपुर में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उन सभी कामों को फिर से चालू करवाया जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सरकारी बाबू या अधिकारी कामचोरी करेगा तो उसे सबक सिखाया जाएगा.
हम सबका साथ देंगे और सबका विकास करेंगे
विधायक ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश का विकास करेंगे और हम सब उनका सहयोग करेंगे. उसी तरह जैसे पूरे देश का विकास नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा का एक स्लोगन भी दोहराया और कहा कि हम सबका साथ देंगे और सबका विकास करेंगे.