अर्की (सोलन). अर्की ब्लॉक की महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुशीला नेगी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला पान्टा विशेष रूप से मौजूद रही.
इस मौके पर सुशीला नेगी ने कहा कि हर ब्लॉक आैैर जिला के बूथ पर महिला कांग्रेस बैठकों का आयोजन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर व आत्मरक्षा को लेकर जागरूक करें. इसके साथ ही हर बूथ से आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए कार्य करें.
शकुंतला पान्टा ने कहा कि हर बूथ पर हर महिला को महिलाओं के हितों के लिए किए गए कार्य को कांग्रेस पार्टी के बारे में जागरुक करें. इस अवसर पर बैठक में बीडीसी चेयरमैन नीलम रघुवंशी,जिला परिषद सदस्य निर्मला देवी, सुनीता गर्ग,ज्योत्सना, रेणु,पार्वती तंवर, जानकी पंवर,मीरा भट्टी,कान्ता, देवकली गौतम,श्यामा, सुखदेई व दयावन्ती सहित अन्य गणमान्य महिला मौजूद रही.