शिमला. देश में 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर के सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा के तहत 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया. यह मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित होगी.
दुर्गम क्षेत्रों के गांवों में लोगों को घर-घर जाकर चिकित्सक सुविधाएं देने में समर्थ
मुख्यमंत्री का कहना है कि डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और आवश्यक उपकरणों से लैश यह मोबाइल क्लीनिक वाहन प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के गांवों में लोगों को घर-घर जाकर चिकित्सक सुविधाएं देने में समर्थ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा शुरू करने की घोषणा वर्ष 2022-2023 के बजट में की गई थी. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर यह सेवा विधिवत रूप से आरंभ कर दी गई है.
इन वाहनों में नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ रक्त जांच, ब्लड प्रेशर और अन्य स्वास्थ्य मानकों की जांच सुविधा और अन्य सेवा भी उपलब्ध रहेंगी. इन वाहनों का संचालन खंड चिकित्सक अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा. इस मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा में आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन भी तैनात होंगे.