हमीरपुर. गांधी चौक पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े जनसंगठन ‘सीटू’ के द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा का काम बंद होने और दिहाड़ी कम मिलने के लिए केन्द्र सरकार को जमकर कोसा गया.
सीटू जिला सचिव जोगिन्द्र कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों से धोखा किया है. मनरेगा बजट जारी नहीं किया है जिससे मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. एक साल से ज्यादा समय से प्रदेश भर में मनरेगा मजदूर बेरोजगार बैठे हुए हैं.
जोगिंदर ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हमीरपुर में भी प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
