सोलन. करोड़ों रुपये खर्च कर आलीशान मिनी सचिवालय तो बना दिया लेकिन जिस सड़क से लोगों ने सचिवालय में आना है. उसकी हालत बेहद खस्ता है सड़क को देख कर ऐसा प्रतीत ही नहीं होता कि कभी यहां सड़क भी थी. जगह जगह सड़क पर पानी भरा हुआ है.
सड़क के साथ लगती नालियां बंद पड़ी है. आपको जानकर यह हैरानी होगी कि जो विभाग सारे शहर में सड़कों का निर्माण करता है. उस लोकनिर्माण विभाग का कार्यलय भी इसी सड़क पर मौजूद है. लेकिन फिर भी न जाने क्यों सड़क इस बदहाल अवस्था में है. शहर के सभी बड़े अधिकारी इसी सड़क से मिनी सचिवालय पहुंचते है लेकिन शायद लग्जरी गाड़ियों में उन्हें सडक के गड्डे महसूस नहीं होते होंगे.
जब हमने इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय चौहान से इस बारे में पुछा तो उन्होंने अचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि चुनावों की वजह से सडक की मेट्लिंग नहीं हो पाई. लेकिन अब सडक की मेट्लिंग के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. और फाईल को अनुमति के लिए उपायुक्त सोलन को भेजा गया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसका कार्य आरम्भ हो जाएगा.