सिरमौर. नाहन चुनाव क्षेत्र के धोला कुआं में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर रैली आयोजित की जा रही है. जिसे देखकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.
वहीं बीजेपी का दावा है कि यहां करीब 1 लाख से भी अधिक लोग रैली में पहुंचेंगे. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस रैली का सीधा फायदा जिला की पांचों सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मिलने वाला है. रैली के प्रभारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि रैली को लेकर लोग बेहद उत्साहित है. रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.