नई दिल्ली. मुंबई के कमला मिल्स हादसे में शनिवार को पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है. कमला मिल्स के सह मालिक, फायर ब्रिगेड अधिकारी और हुक्का सप्लायर को हिरासत में लिया गया है. सोमवार को पुलिस इन तीन अपराधियों को कोर्ट में पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस हादसे से जुड़े कुछ और लोगों की तलाश है.
यह भी पढ़ें-बार में अवैध हुक्का के चलते ही हुआ था कमला मिल्स अग्निकांड, जांच से हुई पुष्टि
इससे पहले हादसे के बाद से फ़रार चल रहे मोजोज बिस्त्रो के मालिक युग तुली ने 16 जनवरी को सरेंडर कर दिया था. तुली हादसे के बाद से ही पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था. 16 जनवरी को तुली ने एन.एम जोशी थाने में सरेंडर किया था.
29 दिसंबर की रात कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग के मामले में मुंबई फायर ब्रिगेड के द्वारा दावा किया गया था कि यह आग हुक्के से उठी चिंगारी के कारण लगी थी. हुक्के मोजोज रेस्टोरेंट में सर्व किए जाने के लिए तैयार किए जा रहे थे.