नाहन (सिरमौर). विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. राजीव बिंदल शनिवार को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र नाहन पहुंचे. प्रदेश के प्रवेश द्वार कालाअंब में राजीव बिंदल का सैकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.उसके बाद बिंदल ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया माता बाला सुंदरी में मन्दिर त्रिलोकपुर में शीश नवाया.
यह भी पढ़े: डॉ.राजीव बिंदल की ताजपोशी पर नाहन में जश्न,कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां
यहां राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है. विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने इशारों इशारों में विपक्ष पर तंज कसा है. स्वागत समारोह के दौरान आयोजित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिंदल ने कहा कि मुझे पहली बार विरोधी दल की तरफ से अच्छे विचार सुनने को मिले हैं. इसके साथ ही तंज कसते हुए बिंदल ने कहा कि सामने होता तो और मुश्किल होती.
गौर हो की राजीव बिंदल हिमाचल बीजेपी के प्रमुख प्रवक्ता भी है लिहाजा कांग्रेस से बयानबाजी को लेकर उनका लगातार आमना सामना होता रहा है