सिरमौर. नाहन शहर में आवारा पशुओं की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं. शहर की तंग गलियों व सड़कों पर घूमते आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहते है. मगर इसके लिए स्थानीय प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.
शहर में खासकर दो पहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए यह पशु परेशानी का कारण बने रहते हैं. आमतौर पर जहां वाहन चालक का इन पशुओं से आमना सामना होता है. वहीं पैदल चल रही महिलाओं व बच्चों के लिए तो यह बड़ी परेशानी बने रहते है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया है. मगर कोई समाधान नहीं हो रहा है. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी प्रशासनिक दिशा में कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है.
उधर इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा समय-समय पर ऐसे पशु मालिकों को खिलाफ कार्रवाई की जाती है, जो पशुओं को सड़कों पर छोड़ते हैं. भविष्य में ऐसे पशु मालिकों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.