घुमारवीं (बिलासपुर). राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 शिमला-धर्मशाला के विस्तारीकरण के चलते शहर में जाम लगा रहता है. एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की कमान खुद अपने हाथों ले ली है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए कड़े कदम उठाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे. जिसके बाद वीरवार को पुलिस प्रशासन का भारी अमला थाना प्रभारी शेर सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उतरा. जहां भी उन्हें बेतरतीब वाहन खड़े दिखाई दिए तत्काल उनके चालान काटे गए. पुलिस द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई से करीब 15 मिनट में ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग बेतरतीब खड़े वाहनों से मुक्त हो गया.
यातायात सुचारु करने के कड़े आदेश
पुलिस ने वाहन मालिकों से वाहन हटाने की गुहार भी लगाई तथा जिन्होंने पुलिस के अनुरोध की अनदेखी कि उन्हें इसका खामियाजा चालान के रूप में भुगतना पड़ा. हालांकि कुछ चालान पुलिस ने मौके पर ही निपटा दिये. इस दौरान कुछ वाहन चालक पुलिस से नोकझोंक करते भी देखे गए. सुबह हालात उस समय और भी बेकाबू हो गए जब बेतरतीब वाहनों की वजह से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 शहर के बीचोबीच सुबह करीब आधा घंटा के लिए पूर्णतया ठप हो गया. वहीं इस जाम में खुद घुमारवीं के एसडीएम का वाहन भी फंस गया. जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल पुलिस को यातायात सुचारु करने के कड़े आदेश दिए.
दकड़ी चौक से सीर खड्ड पुल तक नो पार्किंग
थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि “जैसे ही कोई वाहन गलत तरीके से सड़क पर खड़ा पाया जाएगा तो उसका चालान काटने से पुलिस गुरेज नहीं करेगी.” बताते चलें कि एक विशेष बैठक एसडीएम घुमारवीं शशी पाल शर्मा की अगुवाई में कुछ दिन पहले ही आयोजित की गई थी. जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों, व्यापार मंडल और अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. बैठक में यह निर्देश दिए गए थे कि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर किसी भी वाहन को दकड़ी चौक से सीर खड्ड पुल तक खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि कोई वाहान इस क्षेत्र में खड़ा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.