नई दिल्ली. 25 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने लिखा, सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं. आज के दिन स्थापित होने पर भारतीय चुनाव आयोग को बधाई.
Greetings to everyone on #NationalVotersDay. Congratulations to the Election Commission of India, which was founded on this day.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2018
भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना
भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी. इसी दिन देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश में युवाओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह मतदान जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं. मतदाता दिवस के अगले दिन देश गणतंत्र दिवस मनाता है.
देश के पहले वोटर
आज देशभर में राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया जा रहा है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारे बीच हिमाचल प्रदेश में एक ऐसे भी व्यक्ति हैं जो देश के पहले मतदाता हैं. 100 वसंत देख चुके श्याम शरण नेगी लोकतंत्र के महापर्व में 28 बार हिस्सा ले चुके हैं.
पढ़ें: पंचायत टाइम्स LIVE: मिलिए देश के पहले चुनाव के वोटर से
वह जब पुरानी बातों का जिक्र करते हैं तो उनकी बातों से देशभक्ति का जज्बा अलग से ही झलक जाता है. वह बताते हैं कि किस तरह जब उन्होंने पहली दफां मतदान किया तो इस बात की खुशी थी कि हम एक ऐसा नेता चुनने जा रहे हैं जो सबको रोटी देगा, गरीबी दूर करेगा. क्योंकि उस समय खाने की बहुत किल्लत थी. उन्हें चुनाव आयोग के द्वारा मतदान के लिए बकायदा गाड़ी भेजकर सुविधा जी जाती है.
निश्चित तौर पर श्याम शरण नेगी हम सब के लिए नजीर है. इस उम्र में भी उनके अंदर मतदान करके देश को सुधारने का जज्बा km नहीं हुआ है.