कोहिमा: नेफ्यू रियो ने 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें नागालैंड से राज्यपाल ला गनेसन ने शपथ दिलाई. इस दौरान PM मोदी ने मंच पर ही रियो को सीएम पद ग्रहण करने की बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सहित अन्य नेता मौजूद थे.
नागालैंड को मिले दो डिप्टी सीएम
टी आर जेलियांग, वाई पैटन ने नगालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली, राज्यपाल ला गणेशन ने रियो मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई.
नागालैंड में कुल 12 मंत्रियों ने आज शपथ ली
नागालैंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर एनडीपीपी के 7 विधायक और भाजपा के 5 विधायकों ने शपथ ली. इनमें एनडीपीपी के मुख्यमंत्री रियो के अलावा तदितुई रंगकौ जेलियांग और यानथुंगो पैटन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 9 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. मंत्रिपद की शपथ लेने वाले विधायकों में जी काइतो आए, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओन क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग शामिल हैं.

नागालैंड में एक बार फिर सर्वदलीय सरकार
लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बन रहे 72 वर्षीय रियो अपने राज्य में सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व करेंगे, जहां कोई विपक्षी दल नहीं होगा. नागालैंड में पहले भी दो बार सर्वदलीय सरकार बन चुकी है, लेकिन दोनों ही मामलों में राजनीतिक दल शांति समझौते के लिए केंद्र सरकार और एनएससीएन के पूर्व विद्रोहियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के वास्ते संयुक्त मोर्चा बनाने की कवायद के तहत एकजुट हुए थे.
नागालैंड में विपक्ष विहीन सरकार
नगालैंड में इस बार विस में सबसे अधिक राजनीतिक दलों ने चुनाव लड़ा और जीत कर भी आए. इसके बावजूद नागालैंड विपक्ष रहित सरकार की ओर बढ़ रहा है. लगभग सभी दलों ने राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी-भाजपा गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है.
NDPP-BJP गठबंधन ने जीती 37 सीटें
एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने राज्य विधानसभा की 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं. रियो की एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर जीती है.
रियो के अलावा तदितुई रंगकाउ जेलियांग और यांथुंगो पैटन ने नगालैंड के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. वहीं, नौ अन्य विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. इनमें जी काइतो आये, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, तेमजेन इम्ना अलोंग और नागालैंड की पहली महिला विधायकों में से एक सालहूतुओनुओ क्रूज ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.