नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि “नीतीश कुमार दिल्ली में बैठे लोगों के इशारे पर काम कर रहे हैं” और उन्होंने बिहार के युवाओं के रोजगार के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
राहुल गांधी बोले – बिहार के युवाओं को मज़दूर बना रहे हैं नीतीश कुमार
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को “मज़दूर” बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में “प्रश्नपत्र लीक होना आम बात बन चुकी है”, जिससे केवल अमीर और प्रभावशाली छात्रों को फायदा मिलता है।
‘मोदी चाहते हैं युवा सोशल मीडिया के नशे में रहें’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि “मोदी जी चाहते हैं कि देश के युवा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाने के नशे में डूबे रहें।”
उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी का नया नशा है, जिससे युवा पढ़ाई, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों से दूर हो जाएं।
‘वोट चोरी’ का आरोप – राहुल बोले, बिहार में हार से डर रहे हैं मोदी-शाह
कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों बिहार में ‘वोट चोरी’ की साज़िश रच रहे हैं।
राहुल ने कहा, “मोदी जी और अमित शाह जानते हैं कि एनडीए बिहार में चुनाव नहीं जीत सकता। अब उनके पास एक ही रास्ता है – वोट चोरी। उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही किया। लेकिन इस बार बिहार की जनता सतर्क है, यहां कोई वोट नहीं चुरा पाएगा।”
‘INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों और पिछड़ों की सरकार होगी’
राहुल गांधी ने कहा कि अगर INDIA गठबंधन को बिहार में सत्ता मिली, तो यह सरकार दलितों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्गों की होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार परिवर्तन के लिए वोट दें और बिहार के भविष्य को सुरक्षित करें।
