रांची. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके मिश्र को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवाएं( मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियमावली, 1958 के नियम 16(2) तथा भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अाधार पर एन के मिश्र को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है.
