नई दिल्ली. कर्नाटक में लगातार चल रहे हिन्दी विरोध के बीच बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर हिन्दी में लगे बैनर को हटा दिया गया है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रशासन ने बुधवार को स्टेशन पर लगे सभी बैनर और पोस्टर को हटा दिया है. मेट्रो स्टेशन पर पहले कन्नड़ और अंग्रेजी के हाथ हिन्दी में भी निर्देश और स्टेशन के नाम लिखे होते थे.
Karnataka: Hindi signboards removed from metro stations by authorities in Bengaluru. pic.twitter.com/CHmBEtLXpU
— ANI (@ANI_news) August 4, 2017
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब केरल और महाराष्ट्र के मेट्रो स्टेशनों पर हिन्दी में नाम नहीं लिखे गए हैं तो कर्नाटक में क्यों हिन्दी में लिखा बैनर होना चाहिए. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बैनर को हटाया है.
पिछले महीने रक्षणा वैदिक संगठन ने बेंगलुरु मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर हिन्दी में लिखे नामों को काले रंग से पेंट कर दिया था. इसके बाद से लगातार विभिन्न संगठनों के लोग हिन्दी का विरोध कर रहे हैं. पिछले महीने यसवंतपुर, इंदिरानगर और दीपांजलि मेट्रो स्टेशन पर हिन्दी नामों पर काले रंग से पेंट करने का मामला आया था.