नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि केरल, तमिलनाडु और लक्ष्यदीप में तबाही मचाने वाले तूफान ओखी लो राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जा सकता.
पढ़ें: और भी खतरनाक हुआ तूफान ओखी, गुजरात की ओर मुड़ने की आशंका
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि चक्रवात ओखी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए राज्य सरकारों का ज्ञापन हमें प्राप्त हुआ है. लेकिन केंद्र के पास इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए कोई प्रावधान नहीं है.
दक्षिण भारत में ओखी ने भारी तबाही मचाई है. केरल में तकरीबन 500 मछुआरे बचाए बचाए गए हैं. इस तूफान के चलते तकरीबन 13 लोगों की मौत हो गई है. भारत में तटीय इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है.