प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कोच्चि मेट्रो रेलवे ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.मोदी कोच्चि मेट्रो में सफ़र करने वाले पहले आधिकारिक व्यक्ति होंगे. इस मौके पर होने वाले वाले समारोह में भारत में मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन को मंच पर जगह नहीं दी गई है. इसी को लेकर केरल के विधायक पी.टी. थॉमस ने कहा है कि यह भाजपा के अहंकार को दर्शाता है. मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, मुख्यमंत्री पिन्नारी विजयन, केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे.
कोच्चि मेट्रो रेल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने ई. श्रीधरन के मंच पर न बैठने पर सफाई देते हुए कहा है कि हमारे द्वारा मंच पर बैठने वालों की सूची तैयार की गई थी और इसे अंतिम रूप प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दिया गया है. इसमें हमारी कोई भी भूमिका नहीं है. गौरतलब है कि लिस्ट से जिनका नाम हटाया गया है उनमें विपक्ष के नेता रमेश चेन्नथाला,राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, सांसद के.वी.थॉमस और विधायक पी.टी.थॉमस शामिल हैं.
फोटो – कोच्चि मेट्रो रेल के वेबसाइट से.