नई दिल्ली. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि गरीबी को समाप्त करने के लिये सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. सोमवार को रांची के झारखंड मंत्रालय में जिला समन्वयक के साथ वीडियो कांफ्रेस से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवो के विकास में ग्रामीणों को भी शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को रोजगार से जोड़ा जायेगा.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीपीएल परिवार को गरीबी रेखा से बाहर लाने के लिये अगले बजट में सरकार नई योजनाओं पर जोर देगी. उन्होंने कहा कि गांवों के लिये विकास संबंंधी योजनाएं बनाने के लिये ग्राम विकास समिति बनाया जायेगा. इसके साथ ही आदिवासी बहुल गांवों के लिये आदिवासी ग्राम विकास समिति का गठन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त और झगड़ा मुक्त गांव को एक लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव की विकास की रूपरेखा तय करने के लिये जिला समन्वयकों और ब्लॉक समन्वयक को भी शामिल किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सभी 24 जिलों के उपायुक्त के माध्यम से जिला समन्वयक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ बातचीत की.