बारां. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 हेतु प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से ऑनलाइन आरम्भ हो चुके हैं. सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश लेना है, वह किसी भी ई-मित्र पर जाकर छात्रावासों में प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन करवा सकते हैं. इसी क्रम में वर्ष 2016-17 में छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को 2016-17 की अपनी उत्तीर्ण मार्कशीट की फोटो प्रति संबंधित छात्रावास अधीक्षक के जमा करवाई जानी है. पुराने छात्रों को आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की आवश्यकता नहीं है. छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को विभाग के द्वारा समस्त सुविधाएं दी जाती है जिनमें, निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र इत्यादि शामिल हैं।
फोटो -प्रतिरूपित फोटो