शिमला. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से जिला के विभिन्न चिकित्सा खंडों में लोगों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए 6 फरवरी से 13 फरवरी तक महिला, शिशु और परिवार स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें लोगों को पीसी पीएनडीटी एक्ट, जल जनित रोगों से बचाव, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन और अन्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.
स्वर साधना कलामंच के ग्रुप लीडर मनोज ने बताया कि मशोबरा स्वास्थ्य खंड की ग्राम पंचायत भलोह और हरी देवी में आयोजित कार्यक्रम में लोक गीत, लोक नृत्य और लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें जननी सुरक्षा योजना, की जानकारी दी गई.
इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को गर्भाधान होने से शिशु के जन्म लेने तक गर्भवती महिला और नवजात शिशु को एक साल तक मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है. गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलैंस सेवा, 102 जननी एक्सप्रैस योजना के तहत प्रसव के उपरात प्रसूता और शिशु को घर तक पहुंचाने के लिए मुफ्त एम्बुलैंस सेवा प्रदान की जाती है.
इस अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वन्दना कला मंच, त्रिमूर्ति रंग मंच, पर्वतीय लोक मंच आदि के माध्यम से शिमला जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में लोगों को जागरूक किया.