विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इस माध्यम से वह हमेशा लोगों की मदद करती रहती हैं. समस्या अपनों की हो या सीमा पार के लोगों की. वह मदद के लिए हमेशा आगे आती हैं. इस कारण सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक भी खूब है. अब उनकी इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी महिला का नाम भी जुड़ गया है और उसने जिस तरह से अपनी भावनाएं सुषमा जी के लिए व्यक्त की उससे पाकिस्तान के पीएम, नवाज शरीफ थोड़े असहज हो सकते हैं.
गौरतलब है कि एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में इलाज के लिए वीजा की दरकार थी. उनकी रिश्तेदार पाकिस्तानी महिला हिजाब आसिफ ने सुषमा स्वराज से गुजारिश की. उसके बाद इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग ने आसिफ के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि हम इस मामले पर गौर कर रहे हैं और जल्द ही आपको जवाब दिया जायेगा.
ये जवाब मिलने के बाद आसिफ ने सुषमा जी को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं आपको क्या कहूं? सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज से कहा, ”आपके लिए यहां से बेहद प्यार और आभार…काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता!”