नई दिल्ली. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित कर दिया है.
अमेरिका की ओर से बढ़ते दबाव के बाद पाकिस्तान ने पाने रुख में बदलाव किया है. मंगलवार को लाहौर पुलिस ने जेयूडी कार्यालय के बाहर बैरिकेड को हटा लिया. जोकि 10 साल पहले सुरक्षा के नाम पर लगाए गए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 जगहों पर लगे बैरिकेड को हटा लिया गया है.
ममनून हुसैन ने किए हस्ताक्षर
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा प्रतिबंधित व्यक्तियों और लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा तथा तालिबान जैसे संगठनों पर लगाम लगाना है.
अभी तक पाकिस्तानी सरकार ऐसे संगठनों को न सिर्फ़ पनाह देती थी, बल्कि सुरक्षा भी मुहैया कराती थी. लेकिन अब इस फैसले से इन संगठनों पर बहुत असर पड़ेगा.