पाली : बारिश के दौरान मेवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. स्थानीय नगर परिषद् की ओर से बांगड़ स्टेडियम अस्थाई गौशाला के लिए दो टिन शेड का निर्माण करवाया जायेगा. वहीं उनके लिए चारे औरपानी का भी बंदोबस्त किया जायेगा.
नगर परिषद् के अधिकरियों और पार्षदों के द्वारा की गई बैठक में इसका फैसला लिया गया. इस फैसले पर सभापति महेंद्र बोहरा ने कहा कि भारी बारिश के दौरान गोवंश के रख-रखाव व चारा पानी के व्यवस्था के लिए नगर परिषद् ने यह फैसला किया है.
सभापति ने की लोगों से पेड़ लगाने की अपील
बांगड़ स्टेडियम अस्थाई गौशाल में प्राकृतिक वातावरण, छाया व शुद्ध वातावरण हेतु इन दिनों नगर परिषद् की ओर से वृहद् स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद् की ओर से 300 गड्ढे खुदवाये गये है. वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ बारिश के दौरान किया जायेगा. सभापति महेन्द्र बोहरा ने शहरवासियों से अपील की है कि शहर में जंहा खुले स्थान है वंहा पर आवश्यकतानुसार गड्ढे खुलवाकर इस बारिश के मौसम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पाली का वातावरण प्रदूषण रहित बनाने में अपना योगदान दे.