परागपुर(कांगड़ा). इंडियन हेल्थ क्लब नैहरणपुखर की तरफ से जिला स्तर पर पावरलिफ्टिंग और बेंचप्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न भार प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम जानिये :-
सचिन भार 53 किलोग्राम में गोल्ड मैडल
अशीष भार 53 किलोग्राम में सिल्वर मैडल
अतुल शर्मा भार 59 किलोग्राम में गोल्ड मैडल
वीरेंद्र भार 66 किलोग्राम में गोल्ड मैडल
रजत शर्मा भार 66 किलोग्राम में सिल्वर मैडल
अभिषेक भार 74 किलोग्राम में गोल्ड मैडल
अक्षय शर्मा भार 74 किलोग्राम में सिल्वर मैडल
अंकित ठाकुर भार 83 किलोग्राम में गोल्ड मैडल
प्रदीप ठाकुर भार 83 किलोग्राम बरौंस मैडल
प्रदीप भाटिया भार 93 किलोग्राम में गोल्ड मैडल
गोपाल वर्मा भार 93 किलोग्राम में बरौंस मैडल
ऋषि भार 105 किलोग्राम में गोल्ड मैडल

स्ट्रांग मैन प्लेयर वर्ष 2018 के लिए प्रदीप भाटिया को चुना गया. जिन्होंने स्क्वॉड 240 किलोग्राम भार, बैंच 140 किलोग्राम भार, डेड लिफ्ट 220 किलोग्राम भार किलोग्राम भार उठाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने विजेताओं को और सभी युवा प्रतिभागियों की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य युवा ही हमारे देश का भविष्य है. वहीं उन्होंने विजेताओं को मैडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया. इस अवसर पर इंडियन हेल्थ क्लब के कोच औंकार ठाकुर और प्रदीप भी मौजूद थे.